Shri Krishna Janmashtami 2023: आकर्षक ढंग से सजाया गया भक्तिधाम, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुंडा, प्रतापगढ़। भक्तिधाम मनगढ़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने परिसर को छावनी बना दिया है। भक्ति धाम परिसर में चप्पे - चप्पे पर खाकी का पहरा है।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंदिर परिसर को प्रशासन ने दो जोन में बांटा है। ड्रोन कैमरों से भी मंदिर पर नजर रखी जायेगी।भक्तिधाम की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। झांकियों से लेकर मंदिर को रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। शाम होते ही पूरा मंदिर परिसर सतरंगी झालरों की चमक रहा है। लोग अभी से ही सजावट देखने पहुंच रहे हैं।

एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि सीओ कुंडा अजीत सिंह, सीओ यातायात प्रभात कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह के अलावा 14 थानाध्यक, 17 इंस्पेक्टर, दो महिला इंस्पेक्टर, 111 एसआई, तीन महिला एसआई, 556 सिपाही, 161 महिला सिपाही के अलावा एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

इसके अलावा अग्निशमन अधिकारी, यातायात पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रही। आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए रास्ते में सुरक्षा की व्यवस्था भी पुख्ता रखी गई है। डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व एसपी सतपाल अंतिल ने  ड्यूटी में लगे अधिकारियों,कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि के बारे में ब्रीफिंग किया।

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनमोहा

बीएसएस एकेडमी फुलवारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डायरेक्टर विनोद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राधा- श्रीकृष्ण, गोपियां और सुदामा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी आकर्षक झांकी निकाली गई। दही हांडी प्रतियोगिता में बच्चे आनंदित रहे। संयोजन संगीत शिक्षक यमी सिंह, प्रीतम राज,  संजू सिंह ने किया। मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, ऊषा, किरन सिंह, पूजा, नीलू, वर्षा साधवानी, प्रवेश, शिवानी वर्मा, आयुशी, कल्पना , सुप्रिया, कृष्णकांत तिवारी, चंद्र प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही गूंजे जयकारे, महिलाओं ने गाये मंगलगीत

संबंधित समाचार