लखनऊ : उत्कृष्ट काम करने वाले डॉक्टरों और समाजसेवियों को मिला सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान की तरफ से कराया गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केजीएमयू डॉक्टर अनिल गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि मोहसिन राजा को सम्राट विक्रमादित्य का चित्र एवं एकल पुष्प देकर सम्मानित किया। उसे बाद डॉ.मधुबन तिवारी, डॉ. सूर्यकांत, डॉ सुनित मिश्रा, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. अनित परिहार, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी, डॉ विजय कुमार, डॉ. उर्मिला धाकड़, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ.आशीष श्रीवास्तव, दंत संकाय से डॉ. विभा सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ. कौशल किशोर अग्रवाल, डॉ. संतुष्ट पांडे, डॉ. रजनीश सिंह, डॉ. संजय गुप्ता, इंजीनियर शैलेंद्र सिंह, बलराम श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद, धीरेंद्र वर्मा विवेक श्रीवास्तव, अनीस अहमद ,अजय सक्सेना,सुरेंद्र मिश्रा को सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें : एसजीपीजीआई : एंडोक्राइन विभाग में सर्जरी के लिए मरीजों को नहीं करना होगा इंतजार

संबंधित समाचार