बाराबंकी: घर जा रहे व्यापारी से नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 19 हजार रुपए और मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद बाइक सवार युवक घर को जा रहा था। इस बीच पीछे से आए एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में युवक को रोक लिया और असलहे के दम पर मारने पीटने के बाद उसके पास रखी नगदी समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा मखदूम निवासी दानिश इकबाल पुत्र अब्दुल हमीद का थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम बिहुरा चौराहे पर आदर्श मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को रात करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर को जाने के लिए निकला। इस बीच फतेहपुर बेलहरा मार्ग पर साई डिग्री कॉलेज के निकट पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया।

बदमाशों ने जब उसका बैग छीनना चाहा तो तो उसने विरोध किया। जिस पर तीनों बदमाशों ने असलहा निकालकर उसको बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया और उसको मारना पीटना शुरू कर दिया। इस बीच उसके पास मौजूद बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके बैग में 19 हजार रुपए मोबाइल फोन व दुकान की चाभी रखी हुई थी। किसी तरह युवक जब घर पहुंचा तो उसने यह जानकारी अपने पिता अब्दुल हमीद को दी।

इसके बाद पिता पुत्र कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: 8 राउंड की काउंटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी 6885 मतों से आगे   

संबंधित समाचार