लखनऊ : अतुल कुमार सिंह को मिला उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को अपर निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह को वर्तमान पद के साथ ही उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके संबंध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया है। 

बता दें कि शासनादेश के अनुसार डॉ अतुल कुमार सिंह को अग्रिम आदेश जारी होने तक या नियमित तैनाती होने की अवधि तक निदेशक के रूप में तैनात किया गया है। गौरतलब है कि उद्यान निदेशक डॉ आर. के. तोमर 31 अगस्त, 2023 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए है। ऐसे में शासन ने अतुल कुमार सिंह को अस्थायी रूप से निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

ये भी पढ़ें:-अलाया अपार्टमेंट हादसा : फरार आरोपी फहद यजदानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार