शाहजहांपुर: दिव्यांगों का सहारा बनेंगी ट्राइसाइकिल, जिले में बांटी जाएंगी 379

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को निशुल्क ट्राइसाइकिल दी जाएंगी। योजना में प्रथम आओ प्रथम पाओ के सिद्धांत के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। बांटने के लिए 379 ट्राइसाइकिल आ चुकी हैं। जिन्हें ब्लॉकों पर भेजा गया है। जल्द ही इनका वितरण पात्रों को किया जाएगा।

ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए दिव्यांगों को नियम पूरे करने होंगे। आवेदक मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफिलिया आदि से ग्रसित या इसी प्रकार की शारीरिक स्थिति में हो। हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत को वरीयता प्रदान की जाएगी। संस्थान के संस्थाध्यक्ष का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।  

 जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि भावलखेड़ा ब्लॉक में 106, तिलहर में 48, निगोही में 43, पुवायां में 41, बंडा में 69, जलालाबाद में 42 और जैतीपुर में 30 ट्राइसाइकिल भेज दी गई हैं। जल्द ही इसके लिए किसी बड़े अधिकारी या जनप्रतिनिधि से समय लिया जाएगा और तरीख लगाकर वितरण किया जाएगा।

ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किसी भी जनसेवा केंद्र से किया जा सकता है। इसके एक आवेदक को डॉक्टर की ओर से बनाया गया एक पात्रता प्रमाण पत्र लगाना है, जिसमें डॉक्टर की ओर से बताया जाएगा कि आवेदक ट्राइसाइकिल का वास्तविक पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल मिल सके इसके लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बुखार का प्रकोप नहीं हो रहा कम, दो गांवों में पांच की जा चुकी जान

संबंधित समाचार