पीलीभीत: कोतवाली में आमने-सामने आते ही भिड़े छात्र-छात्रा के परिजन, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा के परिवार वालों के बीच विवाद में कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही हंगामा हो गया। आरोप है कि गुस्साए छात्रा के परिवार ने छात्र को धक्का देकर हमला कर दिया। जिसे पुलिस ने सख्ती कर शांत कराया। छात्रा के परिवार ने घर में घुसकर छेड़छाड़ और हमला करने की तहरीर दी। जबकि छात्र के परिवार ने बंधक बनाकर मारपीट व बाइक छीनने के आरोप लगाए। दोनों तरफ से दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

बता दें कि दोनों ही पक्ष कोतवाली क्षेत्र एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। छात्रा पक्ष का आरोप है कि छात्र उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता है। कई दिनों से उसकी शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर शुक्रवार को छात्र अपने साथियों संग घर आया और छात्रा से छेड़छाड़ की।

बचाने का प्रयास किया तो परिवार वालों पर भी हमला कर दिया।  उधर, छात्र पक्ष से भी पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें महिला ने बताया कि उसका पौत्र कक्षा 11 का छात्र है। शुक्रवार को वह कॉलेज से घर आ रहा था। तभी छात्रा के परिवार वाले उसे जबरन अपने साथ ले गए। बाइक छीन ली और कमरे में बंधक बनाकर पीटा। किसी तरह से छूटकर छात्र घर पहुंचा और परिवार को जानकारी दी। बाद में उनके साथ भी अभद्रता की गई।  

बताते हैं कि छात्र को लेकर उसके परिजन कोतवाली पहुंच चुके थे।उधर, पीछे से छात्रा के परिजन भी आ गए। आमने-सामने आते ही कोतवाली परिसर में ही आपस में भिड़ गए। आरोप है कि कोतवाली परिसर में भी छात्र पर हमला किया। जिसे पुलिस ने सख्ती कर शांत कराया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सपा महिला जिलाध्यक्ष को बताया निष्क्रिय, प्रदेश उपाध्यक्ष ने बनाई कमेटी

संबंधित समाचार