बरेली: विश्वविद्यालय परिसर में एमए और एमएससी में काउंसिलिंग शुरू
एमए इतिहास की काउंसिलिंग 12 व 13 को और एमएससी पादप विज्ञान की 13 सितंबर को, एमएससी भौतिक विज्ञान की काउंसिलिंग आज, रसायन विज्ञान के अभ्यर्थियों की संशोधित सूची जारी
बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को एमएससी गणित के छात्रों की काउंसिलिंग हुई। विश्वविद्यालय ने एमए इतिहास और एमएससी पादप विज्ञान की काउंसिलिंग की तिथि भी निर्धारित कर दी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रत्येक जिले में बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और रैनगेज, पूर्व में मिल सकेंगी मौसम संबंधी सभी जानकारी
इसके अलावा एमएससी रसायन विज्ञान में काउंसिलिंग के लिए मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों की संशोधित सूची जारी की है। एमएससी गणित के विभागाध्यक्ष प्रो. मदनलाल ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान 35 छात्रों के प्रवेश हो गए हैं। 10 छात्रों का शुल्क जमा होना शेष रह गया है। सभी 45 सीटों पर प्रवेश हो जाएंगे। विश्वविद्यालय में एमए प्राचीन इतिहास में प्रवेश के लिए 12 और 13 सितंबर को काउंसिलिंग होगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. विजय बहादुर सिंह यादव ने बताया कि आवेदकों को निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग में पंजीकरण फार्म, शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र और उनकी छायाप्रति के साथ पहुंचना होगा। एम इतिहास की विश्वविद्यालय में 44 सीटें पर 93 आवेदन आए हैं। एमएससी पादप विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश की काउंसिलिंग 13 सितंबर को होगी। 33 सीटों पर प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे विभाग में पहुंचना होगा। कांउसिलिंग में 1 से 71 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
9 और 11 सितंबर को एमएससी रसायन विज्ञान की काउंसिलिंग: एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम वर्ष में 33 सीटों पर प्रवेश के लिए संशोधित सूची जारी की है। विभाग में 1 से 89 रैंक के अभ्यर्थियों को 9 सितंबर और 90 से आगे के अभ्यर्थियों को 11 सितंबर को काउंसिलिंगस में उपस्थित होना होगा।
एमएससी भौतिक विज्ञान की काउंसिलिंग आज: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए शनिवार को काउंसिलिंग होगी। 1 से 50 रैंक के अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे और 51-89 तक के अभ्यर्थियों को दोपहर 2 बजे विभाग में उपस्थित होना होगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: पिछले महीने बीएएमएस का रिजल्ट हो गया था लीक
