BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले- कानपुर में होटल, कनेक्टिविटी की कमी, यूपी टी-20 लीग सबसे बेहतर, ये भी कहा
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता।
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में होटल, कनेक्टिविटी की कमी है। यूपी टी-20 लीग सबसे बेहतर है। इससे आगे और अच्छा आयोजन होगा।
कानपुर, अमृत विचार। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हम कानपुर को मैच दिलाना चाहते हैं। लेकिन कई प्रकार की कमियां बाधा बन जाती हैं। जिसके आगे हम भी विवश रहते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत ठहरने की है। कनेक्टिविटी की और भी गंभीर समस्या रहती है। कैपिसीटी भी कमजोर है।
जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय मैच के मानक पूरे नहीं हो पाते हैं। लखनऊ में ये सभी सुविधाएं मिल जाती हैं। फिर भी हम निरंतर प्रयास करते रहते हैं। कानपुर के लिए आगे भी करेंगें। यूपी टी-20 लीग अन्य राज्यों में होने वाली लीग से बेहतर है। इसमें आगे टीमों को बढ़ाया जाएगा। पाकिस्तान दौरे को सफल बताया।
शुक्रवार शाम ग्रीनपार्क में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारत-पकिस्तान के मैच के सवाल पर कहा कि हमारी ही टीम जीतेगी। हमें इतना विश्वास है। भगवान से यहीं दुआ है कि भारत जीते। राजीव शुक्ला ने कहा कि कानपुर में अच्छी सुविधा वाले पांच सितारा होटल नहीं हैं। कम से कम 80 कमरे चाहिए होते हैं। लेकिन सिर्फ 40 ही मिल पाते हैं। अकेले लैंडमार्क से काम नहीं चलता है। दूसरी समस्या कनेक्टिविटी की है।
जिसके कारण कहीं भी आने जाने में खिलाड़ियों और अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एकाना स्टेडियम में आईपीएल के दौरान खराब पिच के सवाल पर बोले कि पिच को ठीक कराया गया है। जिसमें अब बिना किसी दिक्कत के मैच हो सकेंगे। ग्रीनपार्क की पिच की तारीफ करते हुए कहा कि यह पिच सबसे बेहतर है।
राजीव शुक्ला ने बताया कि यूपी टी-20 लीग का आयोजन अन्य राज्यों से बेहतर है। लीग शुरू होने के बाद लोग हमारे पास फोन करके टीमों को लेने के लिए सहभागिता के लिए बोलते हैं। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। अगला सीजन और भी भव्य होगा। टीमों को बढ़ाया जाएगा। राजीव शुक्ला ने लीग में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के आने की उम्मीद भी जाहिर की है।
