प्रयागराज : हापुड़ कांड की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट की विशेष बैठक में हापुड़ कांड को लेकर एक न्यायिक समिति का गठन किया गया है। समिति में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता (अध्यक्ष), न्यायमूर्ति राजन राय और न्यायमूर्ति मोहम्मद फैज आलम खान शामिल हैं। इस समिति में उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता या उनके द्वारा नामित व्यक्ति, अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश तथा अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी शामिल हैं। 

दरअसल, बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सचिव और इसके अध्यक्ष तथा सदस्य सचिव के माध्यम से एक आवेदन 7 सितंबर 2023 को दाखिल किया गया था, जिसमें यह तर्क दिया गया था कि इस संदर्भ में कोर्ट द्वारा एक समिति गठित की जाए, जिससे अधिवक्ता अपनी शिकायतें सामने रख सकें। इसके अलावा यह भी अनुरोध किया गया था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद सिविल कोर्ट लौट रहे अधिवक्ताओं की कथित पिटाई में शामिल दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में आज तक की गई जांच की स्थिति रिपोर्ट कोर्ट मांगे। 

इस पर मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी की खंडपीठ ने शनिवार को अपने कक्ष में बैठकर उपरोक्त के अनुसार समिति का गठन किया और राज्य सरकार द्वारा पहले से ही गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को जांच करने का निर्देश दिया। एसआईटी को यह निर्देश दिया गया कि अदालत को घटना के संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर की गई कार्यवाही के बारे में बताएं। आगामी 15 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई पर एसआईटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ें -उन्नाव में बोले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल - पुस्तकें अनिश्चितता से उबारकर प्रेरणा देती हैं

संबंधित समाचार