बिजनौर: चाकू मार कर युवक की हत्या, युवती से कोर्ट मैरिज के बाद नाराज थे ससुराल वाले

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बिजनौर/किरतपुर, अमृत विचार : शनिवार को गांव दुधली में पत्नी से मिलने गए सराय इम्मा के रहने वाले आसिफ (30) की चाकू से वार हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। गांव सराय इम्मा में किसान राशिद का परिवार रहा है। उनका बेटा आसिफ कश्मीर में रहकर  काम करता था और दिन पहले ही वह अपने गांव आया हुआ था।

बताया कि आसिफ ने प्रेम प्रसंग के चलते दुधली की रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज की थी। तभी से युवती के परिजन इससे नाराज थे। दोनों पक्षों में चार साल से विवाद चल रहा था। युवती के परिजनों ने युवक के घर वालों पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया है। फिलहाल काफी समय से आसिफ की पत्नी अपनी मां के घर ही रह रही थी। बताया कि शनिवार शाम आसिफ बाइक से अपनी ससुराल के गांव दुधली में पत्नी से मिलने गया था।

आरोप है कि युवती के परिवार वाले लियाकत ने चाकू से वार कर आसिफ को मार डाला। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन मामले के संबंध में लोगों से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें - बिजनौर: रोडवेज बस व थ्री व्हीलर की टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

संबंधित समाचार