Farrukhabad: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजन बोले- चौकी में पुलिस व गांव के कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
फर्रुखाबाद में युवक की संदिग्ध हालात में मौत।
फर्रुखाबाद में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिसकर्मी व गांव के कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप लगाए।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मेरापुर थानाक्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में शनिवार को मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है। भाई ने पखना चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी व तीन गांव वालों के खिलाफ पुलिस चौकी पखना में मारपीट के बाद हत्या करने के आरोप लगाए। सीओ मोहम्मदाबाद जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। सीओ मोहम्मदाबाद ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात से इंकार किया है। वह सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह रहे है।
मेरापुर थानाक्षेत्र के गांव रूप नगर निवासी पिंटू यादव पुत्र ब्रेश सिंह यादव का कहना है कि शनिवार की शाम वह अपने घर मे परिवार के साथ मौजूद था। उसी समय मेरापुर थाने के दरोगा लवकुमार औऱ थाना मोहम्मदाबाद की चौकी पखना के इंचार्ज पांचाल कुमार एक अज्ञात तीन पुलिस वाले आये। वह घर से भाई दिलीप यादव (25) को अपने साथ ले जाने की बात कहकर ले गए। काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन जब पखना चौकी गए।
जहां तीन पुलिसकर्मी व गांव के तीन लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। भाई को पिटता देख जब परिजनों ने विरोध किया, तब पुलिसकर्मियों ने घर भेज दिया। रात में फोन पर भाई की मौत होने की खबर आई। परिजन जब चौकी गए, जहां युवक मरा पड़ा हुआ थ। परिजनों ने पुलिसकर्मी व गांव के लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।
परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को आक्रोशित परिजन भारी संख्या में एसपी विकास कुमार के आवास पर पहुंच गए। जिन्हें अपर पुलिस अधीक्षक ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे।
दिलीप दरोगा का था रसूखदार, शराब लेने जाते समय हुई मार्ग दुर्घटना में मौत
घटना की सूचना पाकर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार घटनास्थल पहुंचे। उहोने जांच पड़ताल के बाद बताया कि ग्राम रूप नगर के दिलीप यादव का पखना चौकी पर आना जाना था। घटना वाले दिन वह पखना चौकी इंचार्ज पांचाल कुमार की कार से शराब लेने जा रहा था। वह पखना चौकी इंचार्ज पांचाल कुमार का रसूखदार था।
दिलीप के साथ कार में एक और युवक बैठा था। इसी दौरान सड़क हादसे में दिलीप की मौत हो गई। उसके साथ बैठा युवक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दरोगा ने अपनी कार क्यों दी, इसकी जांच की जा रही है।
