नोएडा : सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गौतम बुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी के नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या का मामला सामने आया है। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-30 में स्थित कोठी में रेनू सिन्हा की लाश मिली है। यह कोठी रेनू सिन्हा की बताई जा रही है। रेनू सिन्हा अपने पति के साथ इस कोठी में रहती थीं। वहीं उनके बच्चें मौजूदा समय में विदेश में बताये जा रहे हैं।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला है। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : कृषि में कीटनाशक का इस्तेमाल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : डॉ. दिनेश शर्मा

संबंधित समाचार