बरेली: छात्रों को फिर धमकी- पैसे नहीं दिए तो फेल कर दूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सौ से ज्यादा बीएएमएस छात्रों से परीक्षा में पास कराने की एवज में 10 से 20 हजार की उगाही करने वाले लोग अब भी छात्रों के संपर्क में हैं। वे ऐसे छात्रों को फेल करने की धमकी दे रहे हैं जिन्होंने उनसे सौदा किया था लेकिन पैसा नहीं दिया।

कुछ छात्रों के सूचना देने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से बारादरी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के तीन दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं हासिल कर सकी है। अफसरों ने रविवार को साइबर सेल को भी इस मामले में छानबीन के निर्देश दिए हैं।

विश्वविद्यालय से संबद्ध आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों से पास कराने और अंक बढ़वाने का सौदा कर 10 से 20 हजार रुपये वसूल किए गए हैं। इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने तीन दिन पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि परीक्षाओं से खिलवाड़ के इस मामले में विश्वविद्यालय के अंदरूनी लोगों का भी हाथ होने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कुछ छात्रों से पूछताछ तो की है लेकिन फर्जीवाड़ा करने वालों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

इस बीच फर्जीवाड़ा करने वाले लोग अब भी बीएएमएस छात्रों से संपर्क कर रहे हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद के कुछ छात्रों को इन लोगों ने रविवार को भी फोन किया और उन्हें धमकी दी कि पहले तय हुए सौदे के मुताबिक अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वे उन्हें यूएफएम करा देंगे।

इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय से संपर्क कर पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने भी छात्रों से फोन पर पूछताछ की। छात्रों के मुताबिक फोन करने वाले यही बताते हैं कि वे विश्वविद्यालय से बोल रहे हैं। कई छात्रों ने उनके दावों पर इसलिए यकीन कर लिया क्योंकि वे फोन पे पर पेमेंट मांग रहे थे। साथ ही छात्रों के बारे में सारी जानकारी भी उनके पास थी।

ये भी पढे़ं- बरेली: धूमधाम से निकली गंगा महारानी की शोभायात्रा, हुआ स्वागत

 

 

संबंधित समाचार