जम्मू-कश्मीर में मिला संदिग्ध आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों को सोमवार तड़के आईईडी जैसी एक वस्तु मिली जिसके बाद श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आईईडी एक थैले में रखा हुआ था जो सुरक्षाबलों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांजीवीरा में मिला। 

अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया और संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु को पास के खेत में ले जाकर एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 

ये भी पढ़ें- गिरफ्तार चंद्रबाबू नायडू राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल पहुंचे, TDP ने आज राज्य भर में बंद की अपील की

संबंधित समाचार