रामपुर : आफत की बारिश, लोक निर्माण विभाग के भीगे दस्तावेज...टापू बन गया कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। रविवार को दिनभर हुई बारिश से जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं सरकारी दफ्तरों के कागजात भी भीग गए। लोक निर्माण विभाग के एई, जेई और प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में घुटनों-घुटनों तक जल भराव हो गया। 

शहर के मोहल्ला चिरान स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड, पीआरडी, जिला पंचायत राज विभाग और बीएसए दफ्तर समेत कई कार्यालयों की छतें टपकने लगीं। लोनिवि में कर्मचारियों ने टंकी और डस्टबिन रखकर टपक रहे पानी को फैलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो दफ्तर छोड़कर बाहर आ गए।

प्रांतीय खंड के कई कमरों में जल भराव रहा। अधिशासी अभियंता केवी सिंह ने बताया कि बारिश होने से जरूरी कागजात भी भीग गए। सुबह कार्यालय आने पर देखा तो पूरा भवन टापू बना हुआ था जैसे तैसे करके पानी की निकासी कराई गई।

 

 

संबंधित समाचार