Video: घर में बिना हाथ लगाए नहा-धोकर तैयार हो गया ये शख्स, जुगाड़ देख दंग रह जाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एक शख्स ने देसी जुगाड़ का यूज करके अपने घर में बिना हाथ लगाए नहाने के बाद तैयार होने की एक ट्रिक दिखलाई। इस वीडियो को लोगों काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर वायरल भी हो रहा है। 

देसी जुगाड़ ने लोगों को किया दंग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक आदमी घर में इस्तेमाल होने वाले चीजों का यूज करके ह्यूमन कार वॉश बनाया है। वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर जोसेफ्स मशीन्स ने शेयर किया, जबकि कैप्शन में लिखा, "ह्यूमन कार वॉश!" जैसा कि आप अक्सर कार को धोते हुए देखते होंगे, कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिला। 

https://www.instagram.com/reel/Cw4wGdroDA-/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में आप कार के बजाय एक इंसान को देख सकते हैं। वीडियो की शुरुआत में एक आदमी को शॉर्ट्स पहने हुए एक कमरे में घुसता है। जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, उसके ऊपर लटकी एक कुप्पी पानी डालती है, जिससे वह भीग जाता है। इसके बाद वह फोम वाले इलाके में चलता है, जिससे उसके शरीर में साबुन लग जाता है। फिर वह एक घूमने वाले क्रिसमस ट्री-जैसे इक्युप्मेंट से गुजरता है जो उसके शरीर पर लगे झाग को हटाने में सहायता करता है। हैरानी तब होती है जब वह पानी की फुहारों के बीच से गुजरता है, उसके पीछे एक तौलिया होता है जो उसे सुखाता है। आखिर में, इन सभी स्टेप्स से गुजरने के बाद वह कमरे से बाहर निकलने से पहले कपड़े, जूते और एक टोपी भी पहनता है। यानी कि उसने बिना कुछ किए ही सिर्फ पैदल आगे बढ़ता है और वह नहा-धोकर तैयार हो जाता है। यह एक मजेदार और कल्पनाशील तरीका है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: लड़की ने लड़के को बीच बाजार में मारे इतने थप्पड़...गिनती भूल जाएंगे आप!, वीडियो वायरल  

संबंधित समाचार