हत्यारोपियों ने किया मृतक अजय के परिवार पर हमला, की बहनों से छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। अजय के हत्यारोपियों के परिजन आए दिन मुकदमा वापस लेने के लिए परिजनों पर दबाब बना रहे हैं। कुछ दिन पहले अजय की हत्या के मुख्य गवाह लकी को धमकी भी मिली थी। अब आरोपियों ने उसके परिवार को सताने के साथ ही उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ट्रैक पर आया कोसी नदी का पानी, अचानक आठ ट्रेनें कर दीं निरस्त

मृतक अजय की मां व बहन ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि थाना प्रेमनगर के नरकुला गंज निवासी दयाराम कर बेटे अजय की 15 जुलाई 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस कारण आरोपियों के परिजन मृतक के परिवार पर मामला रफा-दफा करने के दबाब बना रहे हैं।

मृतक की बहन ने बताया कि उनके घर के सामने दामोदर का मकान है जो हिस्ट्रीशीटर है। उसके लड़के अनिकेत का वीडियो तमंचे के साथ वायरल हो गया था। जिसकी वजह से 8 सितंबर को पुलिस ने उसके घर दबिश दी थी। 

रविवार की रात अनिकेत पुत्र छविराम, मोहित और रोहित पुत्र प्रदीप, कुलदीप, कुनाल पुत्र अमरदीप, लल्लन, धीरेन्द्र, प्रदीप, अमरदीप, छविराम व नीरज पुत्र दामोदर, चन्दन हाथों में लाठी-डन्डे लेकर घर में घुस गए और उसकी मां को मारापीटा। इन लोगों ने अजय और उसकी दूसरी बहन के कपड़े फाड़ने के साथ ही नंगा सड़क पर घुमाने की धमकी दी है। 

ये भी पढ़ें - बरेली: अब ग्रामीण इलाकों के तंग रास्तों पर अटकी औद्योगिकीकरण और रोजगार की मुहिम

संबंधित समाचार