बहराइच : अब अमृतपुर गांव में निकला मगरमच्छ, ग्रामीण के घर में पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बारिश के साथ ही नदी और नाले पानी से भर गए हैं। जिसके चलते जलीय जीव गांवों में प्रवेश कर रहे हैं। रविवार रात को अमृतपुर पुरैना गांव में मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस गया। जिसे वन कर्मियों की टीम ने पकड़ कर बड़े नाले में छोड़ दिया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में स्थित नदी और नाले भारी बारिश के चलते पानी से भरे हुए हैं। आसपास के क्षेत्र भी पानी से लबालब हो गए हैं। जिसके चलते जलीय जीव नदी से बाहर निकल रहे हैं। मुर्तिहा रेंज अंतर्गत अमृतपुर पुरैना गांव निवासी श्री किशन के घर में रविवार रात को मगरमच्छ घुस गया। इस पर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया।आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए। मगरमच्छ निकलने की सूचना रेंज कार्यालय में दी गई। 

वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश ने वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा। वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला, शंकर प्रसाद वन रक्षक, बीट वाचर श्रीनिवास और गोपी ने मगरमच्छ को पकड़कर बोझिया नाले में छोड़ दिया है। वन दरोगा ने बताया कि सभी लोग सतर्क रहें। बारिश के चलते जलीय जीव बाहर निकल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -मुसीबत : बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक

संबंधित समाचार