रायबरेली : एसडीएम और वन क्षेत्राधिकारी में हुई तनातनी, गिरफ्तार कराने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/ रायबरेली, अमृत विचार। तुमको अभी अरेस्ट करवाता हूं.., दम है तो अरेस्ट करके दिखाइए... यह फिल्मी डायलागबाजी दो अफसरों के बीच हुई। आरोप है कि एक ट्रक लकड़ी पकड़ने को लेकर एसडीएम आशुतोष राय ने कार्यवाही के लिए वन क्षेत्राधिकारी पर जबरन दबाव बनाने का प्रयास किया है। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि एसडीएम अरेस्ट करवाने की धमकी दे रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक एसडीएम आशुतोष राय ने जगतपुर तिराहे पर देर रात एक ट्रक लकड़ी को पकड़ा था। उनके द्वारा मौके पर इंस्पेक्टर नारायण कुशवाहा, वन क्षेत्राधिकारी श्याम सुंदर त्रिपाठी को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम ने पकड़ी गई लकड़ी पर तत्काल कार्यवाही करने और वनविभाग अपने सिपूर्द लेने का निर्देश वनक्षेत्राधिकारी(रेंजर) को दे दिया। वनक्षेत्राधिकारी ने एसडीएम को बताया कि लकड़ी चिलवल की है, जिसकी परमिट की जरूरत नहीं होती है। लकड़ी को वन विभाग अपनी कस्टडी में नहीं ले सकता है। बताते है कि उनकी यही बात एसडीएम को नागवार गुजरी। इसके बाद एसडीएम और वनक्षेत्राधिकारी तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया। 

एसडीएम ने कहा कि तुमको अभी अरेस्ट करवाता हूं। उनकी धमकी से नाराज वन क्षेत्राधिकारी ने भी यह कहते हुए चुनौती दे दी कि दम है तो गिरफ्तार करवाकर दिखवाइए। इसके बाद ट्रक को एसडीएम के आदेश के बाद सूची पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। इस संबंध ने जब एसडीएम से पूछा गया तो सीधा जवाब न देकर यह कहने लगे कि कहां से ये सब जानकारी कर लेते हो। इसके बाद फोन काट दिया। वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि छूट की लकड़ी पर कार्यवाही नहीं बनती। फिर भी टीम गठित कर जांच करने के लिए एसडीएम सलोन से बोला था। इसके बावजूद एसडीएम अरेस्ट करने की धमकी दे रहे थे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : बदायूं मामले को लेकर भड़के शिक्षक, बीएसए के निलम्बन की मांग

संबंधित समाचार