अमरोहा: मकान पर अवैध कब्जा कराने में चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा/उझारी, अमृत विचार। मकान पर अवैध कब्जा कराने से जुड़े मामले में आरोपी पक्ष से मिलीभगत के आरोप में एसपी ने उझारी चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सीओ को सौंपी है।
   
उझारी के मोहल्ला महल में सलीम अख्तर का परिवार रहता है। आरोप है कि कुछ लोग सलीम अख्तर के घर पर कब्जा करना चाहते हैं। चार सितंबर की सुबह मकान पर कब्जे को लेकर आरोपी सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हो गए। दरवाजा खोलकर मारपीट की और हथियार लहराकर दहशत फैलाई।

 महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। इस दौरान इन पर घर में लूटपाट का भी आरोप है। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। यह सारी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी। चार दिन बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी।

घटना के बाद उझारी चौकी पुलिस पर आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगा था। प्रथामिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। इसके आधार पर ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने उझारी चौकी प्रभारी समेत छह कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी कर्मजीत, हेड कांस्टेबल किशन लाल, कांस्टेबल अरूण, अमित, छोटेलाल, मुरारी लाल पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने सीओ से मामले में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। एसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गड्डे में बेकाबू होकर बाइक कार से टकराई, युवक की मौत...गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार