बरेली: लगातार बारिश से जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में टपकने लगा पानी, बेडों पर मरीजों को भर्ती करना मुश्किल
बरेली, अमृत विचार। लगातार बारिश से जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड की छत टपकनी शुरू हो गई है और पानी बेडों पर गिर रहा है। मरीजों की भरमार के बाद एडीएसआईसी ने इस वार्ड में मरीज भर्ती करने का तो आदेश दे दिया है लेकिन बार-बार पत्र लिखने के बावजूद छत की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
जिला अस्पताल के कई वार्डों का हाल खराब है। कई बार इनकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं लेकिन बजट न मिल पाने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। अब हार्ट वार्ड की छत टपकनी शुरू हो गई है, लिहाजा उसके बेडों पर मरीजों को भर्ती करना मुश्किल हो गया है। ऐसी हालत में एडीएसआईसी के इन बेडों पर मरीजों को भर्ती करने के आदेश से वार्ड प्रभारी परेशान हैं।
वार्ड प्रभारी की ओर से एडीएसआईसी को तीन बार पत्र लिखकर मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन बजट न होने से मरम्मत नहीं हो पा रही है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि अस्पताल के जर्जर वार्डों की सूची बनवाकर उनकी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स के दूसरे दिन इस्लामिया मैदान में आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस, बुराइयों से दूर रहने की हिदायत
