लखीमपुर खीरी: नेपाली नागरिक को भी भारत में आने के लिए लेना होगा पास, आने-जाने का  दर्ज होगा समय 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: नेपाली नागरिकों को अब भारत आने-जाने के लिए पास लेना पड़ेगा। पास पर बकायदा आने-जाने का समय भी अंकित किया जाएगा। यह पास केवल एक दिन के लिए ही बनेगा। इसको लेकर तिकुनियां कस्टम कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। भारतीय नागिरक को नेपाल जाने पर उसे नेपाल भंसार कार्यालय पर अपना नाम-पता अभिलेखों में दर्ज कराना पड़ता है।

साथ ही पहचान पत्र को दिखाकर पास लेना पड़ता है, लेकिन भारत आने वाले नेपाली नागरिकों के लिए  यह व्यवस्था लागू नहीं थी। कस्टम कार्यालय तिकुनिया के मुताबिक नेपाली वाहनों को भारत आने-जाने के लिए एक अस्थाई पास बनाया जाएगा, जो एक दिन के लिए ही मान्य होगा। इस पास पर आगमन और निर्गमन का समय भी पड़ेगा।

निःशुल्क होने के साथ ही नेपाल जाते समय धारक को इसे वापस जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि कस्टम कार्यालय तिकुनिया में काफी दिनों से स्टाफ की कमी है। वहीं दूसरी ओर नेपाल से बड़ी संख्या में लोग वाहन से समीपस्थ स्थित बाजारों को आते-जाते हैं। स्टाफ कम होने के कारण फिलहाल इस व्यवस्था को अभी लागू नहीं किया जा सका है, लेकिन इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

यह व्यवस्था सीमा पर सौहार्द एवं भाईचारा बना रहे, इसलिए लागू की गई है। तिकुनिया नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गर्ग टीटू ने बताया कि नेपाली नागरिकों को एंट्री पास देने की व्यवस्था शुरू होने से यह दोनों देशों के बीच बेहतर कदम होगा। इससे बॉर्डर पर होने वाली तस्करी पर भी काफी अंकुश लगेगा।

एंट्री पास का यह नियम फरवरी 2016 से भारत नेपाल आवागमन प्रक्रिया के तहत लागू है, जो की तिकुनिया बॉर्डर से स्टाफ की कमी के चलते लागू नहीं किया जा सका है, लेकिन अब इसे जल्दी ही लागू किया जाएगा। - बृजेश कुमार इंस्पेक्टर, कस्टम तिकुनि

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: डीएम ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश

संबंधित समाचार