बरेली: कई छात्रों से एक-एक लाख रुपये तक ठगे, पुलिस को उगाही करने वाले के बारे में मिले अहम सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीएएमएस, बीएससी कृषि, बीएससी नर्सिंग समेत कई पाठ्यक्रमों में पास कराने और अंक बढ़ाने के मामले में उगाही करने वाले की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। वहीं पुलिस की जांच में आया है कि उगाही करने वाले ने कई छात्रों से एक-एक लाख रुपये तक ठग लिए थे। इसमें तीन छात्रों ने स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं। 

विश्वविद्यालय की ओर से अब तक करीब 45 छात्रों से ठगी के स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पुलिस ने कई छात्रों से संपर्क किया है और उन्हें मंगलवार को दस्तावेज लेकर बुलाया है। वहीं उगाही करने वाला अभी भी छात्रों को फोन कर धमका रहा है।

उगाही करने वाले ने छात्रों को भरोसे में लेकर रुपये अपने खाते में डलवाए हैं। जिस खाते में ऑनलाइन रुपये डलवाए गए, उनमें महिपाल नाम लिखकर आ रहा है। पुलिस लैंडलाइन और मोबाइल नंबर से युवक को ट्रेस कर रही है। 

अभी तक जांच में सामने आया है कि भले ही इस उगाही के खेल में फोन करने वाला बाहरी हो लेकिन कहीं न कहीं उसके संपर्क विश्वविद्यालय से जुड़े किसी व्यक्ति से हैं। एक छात्र से चार बार में पांच हजार, 20-2 हजार और 55 हजार कर करीब एक लाख रुपये डलवाए गए। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी खुलकर बोल नहीं रही है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस मामले में उगाही करने वाले के बारे में पता लगा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: लगातार बारिश से जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में टपकने लगा पानी, बेडों पर मरीजों को भर्ती करना मुश्किल

 

 

 

संबंधित समाचार