लखनऊ-पलिया हाई-वे पर हरदोई में फिर लगा लम्बा जाम, दो घंटे तक रेंगती रही गाड़ियां
लालपालपुर/ हरदोई, अमृत विचार। लखनऊ-पलिया हाई-वे के चौड़ीकरण और अण्डर पास बनाने का काम चल रहा है। लालपालपुर चौराहे पर अण्डर पास बनाने के लिए बीच में गड्ढा खोद कर आने-जाने के लिए दूसरा रास्ता बनाया गया है। बारिश में इस रास्ते का एक हिस्सा धंस जाने से वहां काफी जाम लग रहा है। रविवार को रात में ट्रक के फंसने से वहां सोमवार सुबह तक जाम लगा रहा। सोमवार की सुबह जेसीबी से फंसे हुए ट्रक को वहां से हटा कर रास्ता खुलवाया गया। मंगलवार को दोबारा यहाँ लम्बा जाम लग गया।
लखनऊ-पलिया हाई-वे के चौड़ीकरण और वहां अण्डर पास बनाने के लिए पीएनसी को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पीएनसी की लेट-लतीफी के चलते सही तरीके से कार्य नहीं हो पा रहा है। रविवार की रात में रास्ते से निकल रहा ट्रक फंस गया था, जिससे वहां सारी रात जाम लगा रहा। मंगलवार की सुबह फिर वहां जाम लग गया। जिसमें छोटी-बड़ी तमाम गाड़ियां करीब दो घंटे तक फंसी रहीं। उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह लगे हुए जाम को हटवा कर रास्ता बहाल कराया। जाम खुलते-खुलते दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई।
