अयोध्या : बिजली गिरने से पांच घरों के उपकरण फुंके, गिरी खपरैल की छत
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में सोमवार की रात तेज हवाओं के बीच हुई भारी बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलभराव से अनेक स्थानों में आवागमन में बाधा आयी तो मुबारक गंज में आकाशीय बिजली गिरने से पांच घरों में नुकसान हुआ है। एक जर्जर खपरैल की छत गिर गई और आसपास पांच पक्के घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। एक घर में अंडर ग्राउंड पड़ी विद्युत लाइन जल कर ध्वस्त हो गई।
बताया जाता है कि पक्के पिलर टूट गर गिर गए। गांव निवासी तिलकराम मौर्या, सुरेन्द्र मिश्रा, अजय मिश्रा, शिव बरदान मिश्रा, बब्लू आदि के परिवार दहशत में रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई : हाईवे पर चोरों ने शराब की दुकानों के काटे शटर, पुलिस का सायरन सुनकर भागे
