आगरा : हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, कहा - दोषियों का निलंबन करे सरकार
आगरा, अमृत विचार। बीते दिनों हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसको लेकर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन हुआ है जो जांच रिपोर्ट पेश करेगी। वहीँ इस घटना को लेकर मंगलवार को आगरा बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वकीलों ने दीवानी न्यायलय में कार्य से विरत होकर जमकर नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों पर लाठीचार्ज के आरोपी पुलिसकर्मियों को सरकार निलंबित करे। ऐसा नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वकीलों ने दीवानी गेट पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। आदिवक्तओं ने कहा कि जब तक डीएम और एसपी को हटाया नहीं जाता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: विधानसभा के ऊपर मंडराया हेलीकाप्टर.... लोग हुए हैरान
