Hamirpur Loot : तमंचा दिखाकर बदमाशों ने छीनी बाइक और नगदी, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कुरारा/ हमीरपुर, अमृत विचार। थानाक्षेत्र के बिलौटा बरुआ संपर्क मार्ग में सोमवार शाम ससुराल जा रहे युवक को बदमाशों ने तमंचा दिखा कर रोक लिया और लाठी डंडे से मारपीट की। उसकी बाइक, मोबाइल, 1000 रुपये नगदी लेकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।

थानाक्षेत्र के कुरारा देहात के पडुई गांव निवासी अजय कुमार पुत्र रघुवीर ने थाने में दी तहरीर बताया कि सोमवार को अपन ससुराल चतरीपुरवा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात पत्नी की दादी की तबीयत खराब होने पर बिलौटा बरुआ मार्ग से बाइक से जा रहा था। सोमवार रात करीब 10:30 बजे मार्ग में बदमाशों ने एक बाइक बीच सड़क में खड़ी कर दी। निकट पहुंचते ही तीन लोग आ गए। हाथ में लाठी डंडे लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़े। तमंचा दिखाकर उसकी अपाचे बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर डंडे से उसके हाथ में वार कर दिया और बाइक की चाबी, मोबाइल, 1000 रुपये नगदी लेकर चले गए। 

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत हरौलीपुर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : शादी से पहले अपनी दुल्हन से मिलने होटल पहुंचा युवक, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

संबंधित समाचार