अयोध्या: शिवम हत्याकांड में एसएसपी से गिरफ्तारी की मांग

अयोध्या: शिवम हत्याकांड में एसएसपी से गिरफ्तारी की मांग

अयोध्या, अमृत विचार। इनायतनगर थाना अंतर्गत जमुआ तिवारी का पुरवा में दो महीने पहले हुए शिवम तिवारी हत्याकांड में अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सूर्यकुंड मंदिर परिसर दर्शन नगर में इकट्ठा हुए और मामले में गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया। 

कार्यकर्ताओं ने मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। परिषद के संरक्षक राम अनुज तिवारी, महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र , प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा, महामंत्री अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, मुकेश तिवारी ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। 

एसएसपी ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की आरोपियों की गिरफ्तारी दो दिन में कर दी जाएगी । बैठक में सतीश पाण्डेय, जयप्रकाश तिवारी, काशीनाथ तिवारी, सचिन तिवारी, राजेश चौबे, घनश्याम मिश्र, राकेश मिश्र, राम जी पाण्डेय, कौशलेश तिवारी , आचार्य राधेश्याम शुक्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-केरल से 15 सदस्यीय दल अयोध्या दर्शन को पहुंचा

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement