बरेली: ओपीडी से डॉक्टर गायब, परेशान हुए मरीज
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में नए सीएमएस की ताजपोशी के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार होता नहीं दिख रहा है। पुराने ढर्रे पर ही काम हो रहा है। मंगलवार को ओपीडी में स्त्री एवं प्रसूति रोग के दोनों कक्षों से दोपहर 12:30 बजे डॉक्टर गायब नजर आईं। इलाज के लिए आए मरीजों ने पूछने पर बताया कि करीब आधे घंटे पहले ही डॉक्टर उठकर चली गईं। अब 1 बजने वाला है, लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आया है। हालांकि, उर्स के चलते मरीजों की संख्या कम रही। ओपीडी में कुल 170 मरीज पहुंचे।
शासन की ओर से जिला अस्पताल में तैनात रहे वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुवन सिंह को जिला महिला अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया, मगर व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।
रेजिडेंट के भरोसे मरीजों का इलाज
जिला महिला अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए चार रेजिडेंट डॉक्टरों के आने के बाद स्थाई डॉक्टरों का ड्यूटी पर नजर आना बंद हो गया है। ओपीडी और आईपीडी दोनों जगह मरीजों को देखने की जिम्मेदारी रेजिडेंट डॉक्टरों को सौंप दी गई है। यहां प्रशिक्षण लेने आए तीन रेजिडेंट डॉक्टर ही करीब दो माह से मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं।
मार्ग बंद होने से ओपीडी प्रभावित
उर्स की वजह से जिला अस्पताल की तरफ आने वाले रास्ते पर जगह-जगह वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका असर जिला अस्पताल की ओपीडी पर देखने को मिला। दोपहर 1 बजे तक यहां 450 मरीज इलाज करने पहुंचे, वहीं दोपहर बाद ओपीडी परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आया। हालांकि, ओपीडी के समय तक 700 अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढे़ं- बरेली: चौबारी में फाल्ट से ग्रामीण परेशान, दूसरे फीडर से आपूर्ति की मांग
