कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना, कहा- ठोस कदम उठाने के बजाय लगी हुई है मुद्दों से ध्यान भटकाने में

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लूट की कोई नहीं सीमा, महंगाई ने छीना जीवन बीमा! मोदी सरकार की मुनाफ़ाख़ोरी की नीति के चलते एक आम परिवार का घर चलाना मुश्किल हो चला है।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट  ने धनशोधन मामले में सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ाई

जानलेवा महंगाई का परिणाम यह है कि ज़रूरी जीवन बीमा भी लोग सरेंडर करने पर मजबूर हो गये हैं। पिछले पांच साल में 47 प्रतिशत लोगों ने जीवन बीमा पॉलिसी लौटा दी है।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर ये है जनता की जेब का हाल, तो नहीं चाहिए ऐसा अमृतकाल !’’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि एक साल में शाकाहारी थाली 24 प्रतिशत और मांसाहारी थाली 13 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री और उनका तंत्र चाहे जितनी उपलब्धियां गिना ले, हक़ीक़त यह है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है।

इस रिपोर्ट को ही देखिए- एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एक तरफ बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है। सरकार कुछ ठोस उपाय करने के बजाय सिर्फ़ इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है।’’ 

ये भी पढ़ें - धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा की हार, ‘इंडिया’ की सफल बैठकों के कारण, ED ने भेजा अभिषेक को समन : TMC

संबंधित समाचार