फिरोजाबाद में बड़ा हादसा: ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मंगलवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में ऑटो रिक्शा चालक सहित दो की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के तहत आज शाम को बालाजी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक अमित (35) मंदिर से दर्शन कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।

तभी फिरोजाबाद से तेज रफ्तार से जाते हुए ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में ऑटो माेटरसाइकिल चालक के ऊपर पलट गया। जिससे अमित की ऑटो के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ऑटो चालक किशन लाल (70) को भी मृत घोषित कर दिया है। ऑटो सवार एक महिला यात्री रिहाना गंभीर घायल है जिसका उपचार जारी है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : मुख्तार अंसारी के शस्त्र लाइसेंस मामले में सुनवाई टली, मिली नई तारीख

संबंधित समाचार