
प्रयागराज में दिन दहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर लूटे 7 लाख, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर में इन दिनों बाइक सवार छिनैती करने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। हाल ही में छिनैती की कई घटनायें हो चुकी हैं। अभी तो रात में घटना हो रही थी लेकिन मंगलवार को दिनदहाड़े एक छिनैती की घटना हो गयी वह भी सिविल लाइंस के पास इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद बाइक सवार दो बदमाश एक युवक से रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। बैग में सात लाख रुपये थे।
दिनदहाड़े छिनैती की घटना से हडकंप मच गया। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कीडगंज निवासी प्रहलाद सिंह जीवन ज्योति हास्पिटल में सुरक्षाकर्मी है। वह अपने साथी अनिरूद्ध के साथ मंगलवार की दोपहर सिविल लाइंस स्थित संगम पैलेस के पास पीएनबी बैंक में पैसा निकालने गये थे।
उन्होंने बैंक से सात लाख रुपये निकाल लिया। इसके बाद वह मैक्स शोरूम के पास पीएनबी का ही हाउसिंग लोन बैंक है, जिसमें इनको कागज जमा करना था। वह करीब दो बजे के बाद दोनों वहां पहुंच गये। जिसमें अनिरूद्ध कागज जमा करने के लिए ऊपर चला गया इधर प्रहलाद नीचे रुपयों से भरा बैग लेकर खड़ा था। इतने में ही बाइक सवार दो बदमाश आये और युवक को धक्का मारकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। बैग में सात लाख रुपये थे।
प्रहलाद जब तक कुछ समझ पाता बदमाश फरार हो गये थे। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गये और अनिरूद्ध भी आ गया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची गयी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे।
दिनदहाड़े हुई छिनैती की घटना से वहां पर हडकंप मच गया। पुलिस ने अनिरूद्ध की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जीवन ज्योति हास्पिटल के कर्मचारियों से सात लाख रुपये की छिनैती की गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-मजिस्ट्रेट को सरयू एक्सप्रेस में घायल अवस्था में मिली महिला पुलिस कांस्टेबल का बयान दर्ज करने का निर्देश
Comment List