हापुड़ घटना: वकीलों के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- BJP न्याय करवाने वालों के साथ तो न्याय करे

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी है। इस हड़ताल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा मुखिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा न्याय दिलवाने वालों के साथ तो न्याय करे। साथ ही उन्होंने योगी सरकार से अधिवक्ताओं की हड़ताल को जल्‍द खत्म कराने की भी मांग की है।

अधिवक्ताओं की हड़ताल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि "इंसाफ के लिए साथ खड़े होनेवाले वकीलों के लिए आज उप्र शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।" उन्होंने आगे लिखा कि "सपा मांग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश के चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल का भाजपा की निर्मम सरकार तत्काल बात करके सौहार्दपूर्ण रास्ता निकाले और इस सिलसिले में अधिवक्ताओं का साथ देने की सज़ा के रूप में पद से हटाए गये जिले के DGC क्रिमिनल को बहाल करे। भाजपा न्याय सुनिश्चित करवाने वालों के साथ तो न्याय करे।"

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: आजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, बहन और वकील मुस्ताक अहमद के घर भी पहुंची IT

संबंधित समाचार