जसपुर: अतिक्रमण के नाम पर मकान-दुकान तोड़े जाने के विरोध पर बैठे लोगों का आंदोलन जारी

जसपुर: अतिक्रमण के नाम पर मकान-दुकान तोड़े जाने के विरोध पर बैठे लोगों का आंदोलन जारी

जसपुर, अमृत विचार। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर नाजायज रुप से मकान व दुकान तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों का आन्दोलन तीसरे माह में प्रवेश कर गया है।

प्रशासन द्वारा अपने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विगत 29 मई को जसपुर क्षेत्र के गांव पतरामपुर में अतिक्रमण के नाम पर कई लोगों के मकान व दुकान हटाए गए थे। लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उन्हें खसरा नम्बर 290 के नोटिस देकर उनके खसरा नम्बर 287 में स्थित मकान व दुकान तोड़ दिये गये थे । 

लोग लोग पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं । लोग अपने  मकानों व दुकानों की जगह पर टैंट लगा कर धरने पर बैठे हुए हैं । बुधवार को को उनका धरना जारी रहा । धरने पर बैठे लोगों ने  प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा । भारतीय किसान यूनियन के युवा भाकियू ब्लाक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह ने सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि  सरकार ने इस मामले को लेकर  जल्द ही अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी और उनकी मांग पूरी न की गई तो भारतीय किसान यूनियन द्वारा अगली रणनीति तय की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा शीघ्र ही एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा । बुधवार धरने पर बैठने वालों में कुलदीप सिंह, गज्जन सिंह, ठाकुर सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, जसवंत सिंह प्रदीप चौहान, अमरजीत सिंह व प्रताप आदि शामिल रहे ।

Post Comment

Comment List