खटीमा: घर से कॉलेज में फार्म भरने को निकली युवती लापता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में एक युवती के घर से कॉलेज को निकलने के बाद लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। हिंदूवादी संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस पहुंचकर युवती को तत्काल बरामद करने की मांग उठाई। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में परिजनों ने जन शिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर सौंपी।
     
बुधवार को पुलिस के जन शिकायत प्रकोष्ठ में सौंपी तहरीर में युवती के पिता ने कहा है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे उसकी पुत्री कालेज में फार्म भरने घर से निकली थी। वह घर पर ही अपना मोबाइल छोड़ गई। शाम तक नहीं लौटी तो काफी तलाश की गई। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। शक जताया कि घर के समीप ही एक दुकान चला रहा आरोपी उसकी पुत्री को अश्लील मैसेज भेजता था और विरोध करने पर उसकी पुत्री व परिजनों से रंजिश रखता है। शक जताया कि उक्त आरोपी उसकी पुत्री को जबरन बंधक बना सकते हैं।
 
इस मामले में  बजरंग दल जिला संयोजक हिमांशु कन्याल के साथ अनेक लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने युवती को तलाश कर सकुशल बरामदगी की मांग उठाई। एसएसआई ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में अनेक लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

संबंधित समाचार