निलम्बन नहीं हुआ वापस तो बदायूं कूच करेंगे शिक्षक: संघ
बदायूं मामले को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बदायूं का निलम्बन तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में शिक्षक अयोध्या से बदायूं कूंच करेंगे। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कही।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने वहां के संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के निलम्बन को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बात कही। बुधवार को विभिन्न ब्लॉकों से शिक्षक एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया।
जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ज्ञापन में बदायूं बीएसए स्वाति भारती के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं संजीव शर्मा का निलंबन निरस्त जाने की मांग की गई है। पंकज द्विवेदी,धीरज शुक्ल, अविनाश पांडे,आरिफ खान, जय हिंद सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, मुकेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक यादव, महेंद्र यादव मौजूद रहे।
