मुरादाबाद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
मुरादाबाद, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी भवन में अधिवक्ताओं ने बैठक कर बार कौंसिल के निर्णय के साथ रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। वकीलों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में दिन में 12-3 बजे तक धरना देने का ऐलान किया है।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता हितों के साथ कोई समझौता नहीं करने की बात कही। मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें हापुड़ के जिलाधिकारी, एसपी और पुलिस क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग शामिल है।
एसोसिएशन के भवन में सभा कर बार कौंसिल के निर्णय के समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं उन वकीलों पर कार्रवाई कर न्यूनतम 5000 रुपये का अर्थदंड लगाने के लिए कहा जो हड़ताल के दौरान न्यायालयों में काम कर रहे हैं या अपना वकालतनामा लगा रहे हैं। विरोध जताने वालों में सुरेश चंद्र गुप्ता, देशराज शर्मा, मनीष प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, रमा पांडे, कमल कौशल सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
कांग्रेसियों ने किया वकीलों की हड़ताल का समर्थन
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना को पत्र सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस कमेटी अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा कर इसके विरोध में चल रहे हड़ताल और आंदोलन का समर्थन करती है। इस दौरान अमीरुल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, अरशद परवेज एडवोकेट, अब्बास जैदी एडवोकेट, असद मोलाई, राजेंद्र वाल्मीकि, भयंकर सिंह बौद्ध, मोहतसिम मुख्तार, दानिश कुरैशी, नेहा नाज, बाबर सैफी, गयूर अंसारी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- US: महसा अमीनी की मौत, मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान के खिलाफ द्विदलीय प्रस्ताव पारित
