बरेली: बैंकों में 10 के नए नोट गायब, 20 के नोटों का भी संकट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सर्वाधिक चलन के बावजूद 10 के नए नोटों का जिले भर की किसी बैंक शाखा में उपलब्ध नहीं हैं। इसी तरह 20 के नए नोटों का भी भारी किल्लत है। बैंकों में 10 और 20 के नोटों की गड्डी के लेने के लिए पहुंचने वालों को निराश लौटना पड़ रहा है। कुतुबखाना और बड़ा बाजार की दुकानों पर सिर्फ 20 के नोटों की गड्डी उपलब्ध है लेकिन ब्लैक में। एक गड्डी पर साढ़े तीन सौ रुपये तक ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं।

जिला अस्पताल रोड पर कटे-फटे नोट बदलने का काउंटर लगाकर बैठे लोगों ने भी 10 के नोटों की गड्डी मांगने पर यह कहकर इन्कार कर दिया कि ये नोट बैंक से ही नही मिल पा रहे हैं। 20, 50 और सौ की गड्डी के लिए एक दिन का समय मांगा। 10 और 20 के नोटों का तो संकट है, लेकिन बैंकों में 50, सौ और दो सौ के नए नोट आसानी से उपलब्ध हैं।

सहालग न होने से बाजार मंदा
कुतुबखाना बाजार में नोटों के हार बनाने वाले खुर्शीद मियां ने बताया कि एक तो कुतुबखाना पुल का निर्माण शुरू होने के बाद पहले से हालत खराब है, दूसरे अभी सहालग भी नहीं है। इसलिए नोटों के हार बेचने वाले दुकानदारों ने राखी, मूर्ति और वस्त्रों का काम शुरू कर दिया है। बाजार में 20-20 के नोट का हार 22 सौ, 50 के नोटों का हार 57 सौ में उपलब्ध हैं। बाकी ऑर्डर करने पर बनाए जाते हैं।

ऊपर से ही ये संकट
दस के नोट की गड्डी के लिए बेहद मारामारी है। चेस्ट ये नोट बैंकों को उपलब्ध नहीं करा रही है। हमारी शाखा में रोज 5-6 ग्राहक नोट की गड्डी के लिए आते हैं। - चरन सिंह यादव, कैशियर पीएनबी

हमारे बैंक की बरेली रीजन की किसी शाखा में दस के नोट की गड्डी नहीं है। आरबीआई से जैसे ही गड्डी उपलब्ध होगी, उसे ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे। - सुधीर सिंह, कैशियर एचडीएफसी कचहरी रोड
 
दस के नए नोट की गड्डी के लिए बैंक की तमाम शाखाएं और लोग परेशान है। मेरी तरफ से सही स्थिति नहीं बताई जा सकती। बैंकों की चेस्ट में करेंसी न होने से दिक्कत हो रही होगी। - वीके अरोरा, एलडीएम

ये भी पढे़ं- आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 से चलेगा सेवा पखवाड़ा

 

 

 

संबंधित समाचार