बरेली: दुकान के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गांव में दुकान के बाहर 65 वर्षीय बुजुर्ग का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर थारदार हथियार के निशान मिले हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में काशी धरमपुर गांव की है।

जहां के रहने वाले 65 वर्षीय जहूर खां गांव में ही परचून की दुकान चलाते थे। बुधवार रात जहूर खान दुकान बंद करने के बाद उसके चबूतरे पर ही सो गए थे। इस बीच देर रात किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर जहूर खां की हत्या कर दी। आज सुबह करीब 5 बजे जब वहां से गुजरते वक्त ग्रामीणों ने खून से लथपथ जहूर का शव पड़ा देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया।

इस दौरान लोगों ने घटना की सूचना तत्काल बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: अरविंदर बग्गा से 38 लाख की वसूली के लिए आरसी जारी

संबंधित समाचार