रुद्रपुर: दबंगों का आतंक, रंपुरा के बाद मेडिकल स्वामी पर हुआ हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से वार्डों में दबंगों ने आतंक मचा रखा है। रंपुरा बस्ती में दो बार आपसी गैंगवार और युवक पर फायरिंग की घटना के बाद अब थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दबंगों ने एक मेडिकल स्टोर में घुसकर स्टोर स्वामी को बेरहमी से पीटा और जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से वार्डों में आपसी गैंगवार और रंजिश के चलते दबंगों ने अपना आतंक मचा रखा है। गाड़ी का हॉर्न बजाने का मामला हो या फिर रंजिश के चलते रंपुरा बस्ती में युवक पर फायरिंग का प्रकरण हो। हर वार्ड में यही स्थिति बनती जा रही है। इसके अलावा थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक मेडिकल स्टोर में घुसकर दबंगों ने मेडिकल स्वामी को बेरहमी से पीटा और स्टोर में तोड़फोड़ मचा डाली।
मेडिकल स्वामी मुनीराम सैनी ने बताया कि उसकी फुलसुंगा मार्ग पर मेडिकल स्टोर की दुकान है। आरोप था कि 13 सितंबर की रात को आठ से नौ युवक आए और मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ित ने घटना की सीसीटीवी फुटेज व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि वार्डों में मारपीट की वारदातों को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। आगे भी पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
