VIRAL VIDEO: सड़क पर अचानक बहने लगी लाल रंग की नदी, वीडियो देखकर यूजर्स हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक जा रहा है। वायरल वीडियो में सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है। एक बार को तो लोग ये सोच बैठे कि कहीं ये खून की नदी तो नहीं है। 

हालांकि ये नदी न तो खून की है और ना ही ये बहता हुआ पानी किसी नदी का है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये है क्या? दरअसल ये वायरल वीडियो पुर्तगाल के एक तटीय गांव का है। साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी को आप देख रहे हैं, वो पानी नहीं, बल्कि शराब  है। 

दरअसल पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर देखते ही देखते 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया। सड़क पर तेज रफ्तार में बहते इस रेड वाइन को देखकर लोग भी दंग रह गए। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर नदी की तरह शराब को बहते हुए देखा जा सकता है। 2000 से ज्यादा आबादी वाले इस शहर में एक पहाड़ी इलाके से लाल शराब बहती हुई नीचे आई। 

बता दें इस घटना में न सिर्फ सड़क, बल्कि आसपास के बेसमेंट, खेत, खेत की मिट्टी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लेविरा डिस्टिलरी ने सोमवार को इस घटना पर अपना बयान जारी किया, जिसके स्वामित्व वाले दो टैंकों में ब्लास्ट होने के कारण ये हादसा हुआ। लेविरा डिस्टिलरी ने इस घटना पर अफसोस जताया है और कहा है कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इसके अलावा, उसने यह भी कहा कि विस्फोट किन कारणों से हुआ, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।  

डिस्टिलरी ने कहा कि सफाई और मरम्मत में जितना भी खर्चा आएगा, उसको उठाने के लिए वह तैयार है। खेत में शराब के कारण जो मिट्टी खराब हो गई है, उसको एक स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि 22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें- द्रविड मॉडल के तहत महिलाएं पुजारी के तौर पर मंदिरों में कर रही हैं प्रवेश, माना जाता था अपवित्र

 

संबंधित समाचार