हल्द्वानी: मांगों को लेकर किसान मुखर, किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
हल्द्वानी, अमृत विचार। किसानों ने रेरा एक्ट के विरोध में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ी और प्रसाद वितरण किया। गुरुवार से ही किसानों का अर्द्ध दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू हो गया। यदि फिर भी सरकार नहीं चेतती है तो पूर्णकालिक में तब्दील किया जाएगा।
युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों किसान गुरुवार को बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए। यहां किसानों की सभा हुई जिसमें रेरा के अव्यावहारिक प्रावधानों पर चर्चा हुई। संयोजक ललित जोशी ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन किसान से उसकी भूमि छीनने की साजिश कर रहा है, इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नए-नए शहरों के बसाने के लिए रेरा को हथियार बनाया जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण जबरन रेरा थोप रहा है ताकि किसान भूमि बेचने से डरे और सरकार औने-पौने दाम में अधिग्रहीत कर लें।
किसान नेता बलजीत सिंह ने कहा कि रेरा एक्ट तो डेवलपर्स, कॉलोनइजर्स पर लागू होने चाहिए लेकिन सरकार व तंत्र इस एक्ट को किसान को थोप रहा है। पहली बार देखा है कि किसानों के शपथ पत्र की जांच के नाम पर डराया जा रहा है लेकिन अब किसान नहीं डरेगा।
किसान नेता अर्जुन बिष्ट ने आरोप लगाया कि जिला विकास प्राधिकरण व प्रशासन लगातार जनता को गुमराह करने की साजिश कर रहा है। जिला विकास प्राधिकरण रेरा के प्रावधानों को लेकर जिन कार्यशालओं के आयोजन का दावा कर रहा है, उनमें सिर्फ एक दल के समर्थित लोगों को ही बुलाया जा रहा है जबकि आंदोलन कर रहे किसानों को सूचना तक नहीं दी जा रही है। किसान अब जाग चुका है, किसान की आवाज को देहरादून जरूरत पड़ने पर दिल्ली तक ले जाया जाएगा।
इसके बाद सभी किसानों ने सामूहिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और महावीर बजरंग बली से रेरा के अव्यावहारिक प्रावधानों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इसी के साथ ही किसानों का अर्द्ध दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। फिर किसानों ने प्रसाद वितरित किया। इस दौरान परीक्षित मिश्रा, मनोज खुल्बे, आरएस नगरकोटी, गोपाल सिंह, सुबोध पाटनी, नरेंद्र सिंह, आनंद क्वीरा, नरेंद्र वोरा, डिगर महरा, तलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद थे।
