उन्नाव: भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के एक सत्तापक्ष के विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़ा गया युवक शराबी बताया जा रहा है। फोन करने के समय भी उसके नशे में होने से यह हरकत करने की बात कही जा रही है।
बता दें कि उन्नाव जिले के पुरवा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती मंगलवार देरशाम उनके मोबाइल पर एक नंबर से दो बार काल आई। लेकिन वे उसे रिसीव नहीं कर पाए। इसके बाद लगातार दो बार उसी नंबर से फोन आया। रिसीव करने पर बिना कोई बात किए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। नाम पूछने का प्रयास किया तो कालर ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर फोन काट दिया। फिर उसका फोन स्विच आफ हो गया।
विधायक ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को इसकी जानकारी फोनकर दी। इसके बाद कोतवाली में मामले की तहरीर दी। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। फिर सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर की जांच की गई तो नंबर पुरवा के गांव घसनाखेड़ा निवासी परमेश्वर उर्फ दीना का निकला तो उसे हिरासत में लिया गया। प्रथम दृष्टया नशे में होने से गाली व धमकी देने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल
