हल्द्वानी: देवरामपुर व नंधौर में तटबंध बहने की एसडीएम करेंगे जांच

हल्द्वानी: देवरामपुर व नंधौर में तटबंध बहने की एसडीएम करेंगे जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की। साथ ही देवरामपुर व नंधौर में तटबंध बहने के प्रकरण में भी एसडीएम हल्द्वानी को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जनसुनवाई में दुर्गापालपुरपरमा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क 24 फिट की थी लेकिन अतिक्रमण की वजह से 12 फिट की रह गई है। इस वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं, बेरीपड़ाव में भी नहर पर अतिक्रमण कर दिया है इससे सिंचाई नहीं हो पा रही है। डीएम ने सिंचाई व लोनिवि अधिकारियों को तत्काल जांच करने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। 

सौरभ शर्मा निवासी लखनपुर, गौलापार ने बताया कि लखनपुर की आंतरिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, सीसी मार्ग बनाने की मांग की। मल्ला गोरखपुर वार्ड नंबर-7 के क्षेत्रवासियों ने बताया कि जलजीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाई गई थी, उसे कुछ लोगों ने बंद कर दिया है। इस वजह से पानी नहीं मिल पा रहा है। डीएम ने जल संस्थान ईई को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। 

 डेंगू लार्वा नष्ट करने को चलेगा डोर टू डोर अभियान
डीएम ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पतालों में प्लेटलेट्स, रक्त की उपलब्धता, वार्डों में बेड के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिहाज से नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र संवेदनशील है। इसलिए यहां स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमें वार्डों में जाकर डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं और डेंगू का लार्वा नष्ट कर रही हैं। अब तक 14 हजार घरों में सर्वे किया जा चुका है। 

 18-19 सितंबर को चलेगा पशुओं को पकड़ने का अभियान
डीएम ने बताया कि शहर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए बाजपुर के अलावा कई छोटी-छोटी गौशालाएं चिन्हित की गई हैं। सभी उपजिलाधिकारियों के निर्देशन में 18-19 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशाला में भेजा जाएगा।  

Post Comment

Comment List

Advertisement