बरेली: अनाथालय के बच्चों को मिलेगी गुरुकुल की शिक्षा, पढ़ेंगे वेद शास्त्र
प्रशांत पांडेय, बरेली, अमृत विचार। बच्चों में संस्कार और सनातन आर्य परंपरा के विकास के उद्देश्य से अनाथालय में गुरु विरजानंद सांगोपांग वेद गुरुकुलम की स्थापना हुई है। यहां बच्चों को वेद ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान प्रौद्योगिकी की भी शिक्षा दी जाएगी। शस्त्र चलाने का भी प्रशिक्षण मिलेगा।
सिविल लाइंस स्थित आर्यसमाज अनाथालय के प्रधान आचार्य ओमकार आर्य ने बताया कि यह वेद गुरुकुलम मध्यप्रदेश के महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है। यहां बच्चों को वेदों के साथ एनसीईआरटी आधारित शिक्षण पद्धति से शिक्षण होगा। वर्तमान में अनाथालय में करीब 30 छात्र हैं, जो इस पद्धति के जरिए शिक्षा ग्रहण करेंगे ।
अनाथालय सीमित के अनुसार गुरुकुल में छात्रों को कक्षा 6 से 12 वीं तक की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। हिंदी अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कृषि विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक व्याकरण आदि विषयों की शिक्षा सीबीएसई के अनुसार दी जाएगी। छात्रों को पढ़ाने के लिए वेदाचार्याें की नियुक्ति भी हो गई है। यहां से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को वेद भूषण और 12वीं पास करने पर वेद विभूषण का अलंकरण दिया जाएगा। अन्य सभी बोर्ड के समकक्ष ही इसकी भी मान्यता होगी।
शस्त्रों का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे छात्र
अनाथालय प्रबंध समिति के अनुसार आगामी योजना के अनुसार छात्रों के लिए स्नातक, परास्नातक स्तर पर भी वेद, हिंदी , संस्कृत , वैदिक कृषि विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय प्रबंधन, वेद वारिधी , पीएचडी, वेद वैदिक प्रौद्योगिकी आदि की शिक्षा दी जाएगी। वहीं, बालकों को आत्मरक्षा के लिए राइफल, पिस्टल, लाठी, तलवार, भाला, तीरंदाजी आदि शस्त्रों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अनाथालय के बच्चों को वेद, आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के साथ शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । शुरुआती चरण में अनाथालय के बच्चों को वेद ज्ञान भी शुरू करा दिया गया है। ओमकार आर्य, प्रधान, आर्यसमाज अनाथालय
ये भी पढे़ं- जिला महिला अस्पताल: ओपीडी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
