अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है... शिक्षिक ने क्लास रूम में बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर उसे वायरल करने का मानों ट्रेंड से चल पड़ा हो। ऐसे में कुछ लोग रील बनाने के चक्कर में अपने पद की गरिमा भी भुल जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक शिक्षिका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में शिक्षिका ''अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन'' गाने पर रील बनाते नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो क्लास रूम का बताया जा रहा है।  शिक्षिका पर आरोप है कि बुलंदशहर के एक सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक चलती क्लास में रील बना रही थी। शिक्षिका के डांस करने का दूसरे टीचर ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

वायरल वीडियो में शिक्षिक स्कूल में फिल्मी गाने पर अश्लील डांस कर रील बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला जिले के शिकारपुर के गांव रिवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय का  है, यहां पर तैनात शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक रील इन दिनों सोशल मीडिया पर वयरल है। शिक्षिका को रील बनाने की दीवानगी भी ऐसी कि ये भी भूल गईं कि वह विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आती हैं न कि फिल्मी गानों और कॉमेडी की रील बनाने।

हद तो जब हो गई जब मैडम क्लास रूम में रील बनाकर सोशल मीडिया परडालने लगीं। फिलहाल शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक डांस और कॉमेडी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए से लिखित शिकायत की। 

शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि शिक्षिका प्रभा नेगी की कई रील्स वायरल हैं। इसमें कुछ रील्स स्कूल में बनाई गई हैं। हमारे पास रिपोर्ट आई है, जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दो लोगों की कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सत्य है सनातन, पर कुरीतियां कैंसर से ज्यादा खतरनाक, बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

संबंधित समाचार