हापुड़ मामले की स्वत: संज्ञान याचिका पर अब 18 सितंबर को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में हापुड़ मामले की स्वत: संज्ञान याचिका पर होने वाली सुनवाई अब 18 सितंबर को होगी। मालूम हो कि शासन ने मामले की जांच के लिए गत 4 सितंबर को पूर्व प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय हरिनाथ पांडेय की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट उक्त तिथि पर प्रस्तुत होनी थी। 

इसके अलावा हापुड़ कांड की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने आगामी 16 सितंबर को सुबह 11 बजे हाईकोर्ट के समिति कक्ष में एक बैठक का आवाहन किया है, जिसमें घटना से पीड़ित व्यक्ति, संबंधित जनसदस्य अपनी शिकायतें विचारार्थ समिति के समक्ष रखेंगे। 

जो लोग वर्चुअल मोड से कार्यवाही में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए वर्चुअल रूप से शामिल होने के लिए  हाईकोर्ट की वेबसाइट पर वीसी लिंक शीघ्र ही अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ निबंधक (न्यायिक) केएसडी द्विवेदी ने दी है।

यह भी पढ़ें:-अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है... शिक्षिक ने क्लास रूम में बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज, देखें Video

संबंधित समाचार