ग्रेटर नोएडा हादसे में सील की गई साइट, लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की हुई है मौत
गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली बिल्डिंग में निर्माणाधीन साइट पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से हुई 4 लोगों की मौत के बाद साइट को सील कर दिया गया है। मौके पर डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि साइट में किन सुरक्षा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था इसके बारे में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली बिल्डिंग के सेकंड फेज में टावर एफ - 10 पर लिफ्ट में 9 लोग सवार थे। अभी 5 घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -ग्रेटर नोएडा में बड़ी दुर्घटना, लिफ्ट गिरने से 4 की मौत - सीएम योगी ने जताई संवेदना
