Kanpur News: आईआईटी-एमआईटी बढ़ाएंगे भारत और अमेरिका में संबंध, दोनों संस्थानों के बीच पहले से करार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आईआईटी-एमआईटी बढ़ाएंगे भारत और अमेरिका में संबंध।

कानपुर में आईआईटी-एमआईटी बढ़ाएंगे भारत और अमेरिका में संबंध और बेहतर होंगे। दोनों संस्थानों के बीच पहले से ही करार है।

कानपुर, अमृत विचार। मैसच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और आईआईटी कानपुर के सहयोग से भारत-अमेरिका के संबंध और बेहतर होंगे। दोनों संस्थानों के बीच पहले से ही करार है। अब स्टार्टअप और शोध कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। देश के अन्य संस्थान और यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस कार्यक्रम का फायदा उठा सकेंगे।

एमआईटी-आईआईटी सीड फंड (प्रोग्राम) के अंतर्गत शोधार्थियों और फैकल्टी को आवेदन करना होगा। उनके शोध कार्य को दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ देखेंगे और जांच करेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023  है। शोधार्थियों को स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, सतत ऊर्जा, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज पर कार्य करना होगा।

आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि इस दौरान शोधार्थी और फैकल्टी एक दूसरे के यहां जाएंगे और उनकी तकनीक देखेंगे। वहां के फैकल्टी और छात्रों को अपनी विशेषज्ञता की जानकारी देंगे।

देश के अन्य संस्थानों के छात्रों के शोध कार्यों को प्रोटोटाइप और उत्पाद तक ले जाने की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को मिली है। यहां के विशेषज्ञ एमआईटी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर प्रस्तावों पर विचार विमर्श करेंगे। यह तकनीक मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, डेटा साइंस आधारित रहेगी।

 

संबंधित समाचार