बहराइच : प्राथमिक में बहाली के लिए बीएड डिग्री धारकों का हल्ला बोल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के बीएड डिग्री धारकों ने शुक्रवार को किसान डिग्री कॉलेज से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। सभी ने प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। अभ्यर्थियों ने प्राथमिक में बहाली की मांग की।
बीएड अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को किसान पीजी कॉलेज से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक मार्च किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, क्योंकि जनता द्वारा चयनित स्वतंत्र और संप्रभु सरकार के राजपत्र पर भरोसा करके बीएड किया था। क्या भारत सरकार के राजपत्र पर भरोसा करके हमने कोई अपराध किया है। इन अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने नैक द्वारा प्रमाणित वैध कॉलेजों से बी एड किया है। अपने प्रदर्शन के दौरान बी एड छात्राओं ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्त्वाकांक्षी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का रोल मॉडल बनकर पढ़ाई करके कोई असंवैधानिक कार्य तो नहीं किया है।
सर्वविदित है कि पिछले महीने के 11 अगस्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जून, 2018 को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा जारी उस गजट नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को भी प्राथमिक शिक्षक हेतु पात्र माना था। उस गजट नोटिफिकेशन में चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह का ब्रिज कोर्स कराना आवश्यक था, परंतु एनसीटीई आज तक उस ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम तक नहीं निर्धारित किया। यह चयनित अभ्यर्थियों के साथ धोखा करना और संस्थानिक अकर्मण्यता का द्योतक है।
रैली में बैनर, तिरंगा झंडा और प्लेकार्ड्स के द्वारा संकेतात्मक प्रदर्शन हुआ। इन अभ्यर्थियों ने आज की रैली के उपरांत जागरूकता बढ़ाकर इस आन्दोलन को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात दोहराई। प्रदर्शन के बाद सभी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी को सौंपा।
इस रैली का नेतृत्व हरि ओम पांडेय, श्रीधर मिश्र, प्रशांतराज सिंह, सूरज बाजपाई शैलेश कुमार, प्रिंस सिंह, अरविंद , आयुष, कौशलेंद्र, प्रदीप, विद्या प्रकाश, शैलेश आर्य, विवेक, पूजा, विद्या प्रकाश, ज्योति गुप्ता, साक्षी चौधरी, हर्षिता, स्वाती श्रीवास्तव, बबिता गुप्ता और कुसुम समेत सैकड़ों अभयर्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Davis cup ड्रा सेरेमनी का लखनऊ में हुआ आयोजन, सीएम योगी बोले - PM के विजन से खेल को मिला बढ़ावा
